G-20 पर्यटन कार्यसमूह की एक अप्रैल से सिलीगुड़ी में होगी बैठक

G20
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधि, अतिथि देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन पर्यटन क्षेत्र की पांच प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति देख सकेंगे।

जी-20 के पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में एक अप्रैल को शुरू होगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस बैठक के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जी20 देशों के प्रतिनिधि सिलीगुड़ी स्थित एक रिसॉर्ट में रुकेंगे। इस बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधि, अतिथि देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन पर्यटन क्षेत्र की पांच प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति देख सकेंगे।

पर्यटन कार्यसमूह की पहली बैठक गुजरात के कच्छ में फरवरी में हुई थी। उसबैठक में पर्यटन क्षेत्र के लिए पांच प्राथमिकताएं- हरित पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, पर्यटन एमएसएमई और गंतव्य प्रबंधन चिह्नित की गई थीं। इस मौके पर पर्यटन मंत्रालय ‘सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक माध्यम के तौर पर साहसिक पर्यटन’ कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। इसके अलावा घरेलू पर्यटन उद्योग के लिए भी एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़