एफपीआई ने शेयरों में किया 5,300 करोड़ रुपये का निवेश

fpi-invested-rs-5-300-crore-in-shares

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एक से 15 फरवरी के बीच एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार में कुल 5,322 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि इसी अवधि में एफपीआई ने बांड बाजार से 248 करोड़ रुपये की निकासी की।

नयी दिल्ली। फरवरी महीने के पहले पखवाड़े में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 5,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसकी अहम वजह 2019-20 के अंतरिम बजट को लेकर उनका सकारात्मक रुख रहना है। इससे पहले जनवरी में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से 5,264 करोड़ रुपये की निकासी की थी। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एक से 15 फरवरी के बीच एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार में कुल 5,322 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि इसी अवधि में एफपीआई ने बांड बाजार से 248 करोड़ रुपये की निकासी की।

इसे भी पढ़े: रिलायंस फाउंडेशन ने शहीद CRPF जवानों के परिवारों की जिम्मेदारी लेने की पेशकश की

इस प्रकार एफपीआई ने ऋण और शेयर बाजार में मिलाकर शुद्ध तौर पर 5,074 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विशेषज्ञों का मत है कि भारत दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जिसके चलते एफपीआई फरवरी में शुद्ध तौर पर खरीदार बने रहे। ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा कि शेयर बाजारों में भारी निवेश अंतरिम बजट को लेकर सकारात्मक रुख का परिणाम हो सकता है। यद्यपि भारत दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है लेकिन चुनाव तक निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़