SBI, PNB सहित चार बैंकों ने जिंदल स्टेनलेस में 94 करोड़ के शेयर बेचे

four-banks-including-sbi-pnb-sold-94-crore-shares-in-jindal-stainless
[email protected] । Jan 10 2020 11:27AM

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित चार बैंकों ने निजी क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में 94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। कंपनी के सितंबर 2019 के शेयरधारक आंकड़ों के मुताबिक जिंदल स्टेनलेस में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी 2.15 प्रतिशत और पंजाब नेशनल बैंक के पास 1.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित चार बैंकों ने निजी क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में 94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इन शेयरों की बिक्री खुले बाजार सौदों में की गई। चार बैंकों में इलाहाबाद बैंक और आईडीबीआई बैंक भी शामिल हैं। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के थोक बिक्री आंकड़ों के मुताबिक बैंकों ने 38.65 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के दो करोड़ 42 लाख 52 हजार शेयरों की बिक्री की। यह सौदा कुल मिलाकर 93.74 करोड़ रुपये का हुआ। 

इसे भी पढ़ें: क्लियरटैक्स ने GSP लाइसेंस हासिल कर GST कम्प्लायंस में अपनी स्थिति को मजबूती दी

इसके विपरीत कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड ने थोक सौदों में ही जिंदल स्टेनलैस के दो करोड़ 47 लाख 64 हजार शेयरों की खरीदारी की। यह सौदा 95.7 करोड़ रुपये से अधिक का रहा। कंपनी के सितंबर 2019 के शेयरधारक आंकड़ों के मुताबिक जिंदल स्टेनलेस में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी 2.15 प्रतिशत और पंजाब नेशनल बैंक के पास 1.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जिंदल स्टेनलेस का शेयर बृहस्पतिवार को 9.97 प्रतिशत बढ़कर 41.9 रुपये पर बंद हुआ।

इसे भी देखें- कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, रहेंगे फायदे में 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़