MBD Group ने स्थापना दिवस के साथ सेलिब्रेट किया संस्थापक अशोक मल्होत्रा का जन्मदिन

Foundation Day of MBD Group, Birthday of Founder Mr. Ashok Kumar Malhotra

इस महामारी के सबसे कठिन दौर में भी, एम बी डी ग्रुप ने आगे बढ़ना जारी रखा। संचालन डब्ल्यू एफ एच मोड में जाने के बावजूद भी सेवा और व्यावसायिक वितरण निर्बाध रूप से जारी रहे तथा सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे किए गए।

सबसे बड़ा शिक्षा ब्रांड और अग्रदूत तथा भारत के सबसे व्यावहारिक आतिथ्य और रियल एस्टेट ब्रांडों में से एक, एम बी डी ग्रुप ने 10 जुलाई 2021 को अपना स्थापना दिवस और अपने संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी का 76वाँ जन्मदिन मनाया। एक दूरदर्शी शिक्षाविद्, आतिथ्य प्रतिभा में निपुण, परिवर्तन-कर्ता, सशक्तिकरण में दिग्गज, समाज-सेवा में तत्पर, बालिका शिक्षा के उत्कट अधिवक्ता और स्वर्णिम हृदय वाले दिव्य चरित्र, श्री मल्होत्रा जी का नाम एम बी डी ब्रांड में विश्वास, आत्मविश्वास, विनम्रता और सेवा का संचार करता है। प्रतिवर्ष इस बहुप्रतीक्षित दिन को एमबीडीयंस द्वारा अपने संस्थापक की दूरदर्शिता और लक्ष्य के प्रति पुन:पुष्टि और समर्पण के दिन के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्ष की भाँति, इस वर्ष भी यह आयोजन महामारी के कारण वर्चुअल रूप में मनाया गया। लेकिन यह किसी भी तरह से एम बी डी ग्रुप के शुभचिंतकों, संरक्षकों, कर्मचारियों और प्रबंधन के जश्न के भाव और भावना को कम नहीं कर सका, जिन्होंने इस कार्यक्रम में आशा और उत्साह के साथ ऑनलाइन भाग लिया।

इसे भी पढ़ें: स्टैंड अप इंडिया योजना क्या है? कैसे होता है इसमें पंजीकरण?

श्री मल्होत्रा जी शिक्षा की शक्ति को परिवर्तन और सशक्तिकरण के साधन के रूप में जानते थे। वे अपने जीवन को परिवर्तन की पत्रिका की भाँति देखना चाहते थे। वे जानते थे कि यह कार्य बहुत बड़ा है और इसीलिए उन्होंने जालंधर, पंजाब से 1956 में अपनी प्रारंभिक किशोरावस्था में इसकी शुरुआत की और मात्र तेरह वर्ष की आयु में जनरल एजूकेशन नामक एक पुस्तक लिखी और निडरता के साथ स्वयं प्रकाशित की। लेकिन वे केवल शिक्षा के क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहे। उन्होंने भारत और विदेशों में पुस्तकों, प्रिंटिंग प्रेस और ई-लर्निंग से लेकर हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और प्रारूप व निर्माण तक नए सपने देखे और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। वे जितना अधिक प्राप्त करते गए उतना ही अधिक उनके मन में दूसरो को देने की चाह बढ़ती गई। उन्होंने जो भी प्राप्त किया उसे वे अपनी एम बी डी टीम और समाज के साथ साझा करने में विश्वास करते थे। उनका दृढ़ विश्वास था कि दूसरों की सहायता करने की इच्छा हमेशा सकारात्मक परिणामों का मार्ग प्रशस्त करेगी।

जैसा कि हम जानते हैं, पिछले वर्ष जब विद्यार्थियों को घर पर रहकर पढ़ाई करनी थी तब एम बी डी ग्रुप ने आसोका ऐप लॉन्च किया, जो विद्यार्थियों को ई-बुक्स, ऑडियो पाठ्य-सामग्री, वीडियो पाठ्य-सामग्री, ऑनलाइन आकलन और असाइनमेंट के रूप में उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है। ये विद्यार्थियों को रचनात्मक और मनोरंजक तरीके से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता करते हैं। साथ ही, विद्यालयों के लिए एएलटीएस (अशोका लर्निंग एंड टीचिंग सोल्यूशन) विकसित किया गया। यह सीबीएसईए आईसीएसई/आईएससी और विभिन्न राज्य बोर्डों के पाठ्यक्रम के साथ स्कूलों की सभी शैक्षणिक, प्रशासनिक, सीखने और शिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने वाला क्लाउड-आधारित मंच है। एम बी डी ग्रुप की प्रबंध निदेशिका सुश्री मोनिका मल्होत्रा कंधारी ने कहा- “पिछले एक साल में हम एएलटीएस और आसोका के रूप में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नए समाधान प्रदान करने की चुनौती का सामना करने में सक्षम हुए हैं। इन दो उत्पादों के साथ हम एडटेक स्पेस (शिक्षा प्रौद्योगिकी) में एम बी डी परिवार के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं।” 

इसे भी पढ़ें: Ration Card: मिल रहा है कम राशन? राज्य सरकार द्वारा जारी इन नबरों पर करें शिकायत

एम बी डी ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी वेंचर एम बी डी स्टिगेनबर्गर और एम बी डी एक्सप्रेस जोकि उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत में फैले हैं, उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। एम बी डी ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशिका सोनिका मल्होत्रा जी ने कहा, "हम गर्मजोशी से भारतीय आतिथ्य और विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करते हैं, जोकि क्षेत्रीय वैभव और आधुनिक विलासिता का एक अनुकरणीय संगम है। हमारा लग्जरी हॉस्पिटैलिटी ब्रांड एम बी डी स्टिगेनबर्गर - मुंबई में 250 कमरों के साथ, बैंगलोर में 320 और रणथंभौर में 36 कमरों के साथ पहले ही स्थापित हो चुका है तथा भारत में प्रमुख बाजारों में प्रवेश करने के लिए तत्पर है। हमारे नवीनतम प्रोजेक्ट, एम बी डी एक्सप्रेस ने 950 कमरों के साथ पहले ही अनुबंध कर लिया है। यह एक अनूठा प्रयोग है, जो मध्य-बाजार खंड में अतिथियों को अनुभवात्मक आतिथ्य प्रदान करता है, इसके अंतर्गत दिल्ली, एनसीआर, मुंबई और गोवा में परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए हैं और भारत में सभी संभावित बाजारों में प्रवेश करने के इच्छुक हैं।एम बी डी ग्रुप अपने संस्थापक की अखंडता, करुणा और साहस के मूल मूल्यों द्वारा प्रेरित है। उदारता और दया की इस परंपरा को जारी रखते हुए, एम बी डी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती सतीश बाला मल्होत्रा  कर्मचारियों की भलाई के लिए लगातार संसाधनों का निवेश कर रही हैं। उन्होंने कहा, “हमने अपने कर्मचारियों के लिए चिकित्सा बीमा कवर को लगभग दोगुना कर दिया है ताकि वे सुरक्षित रहें और कोई भी सहायता या संसाधनों के अभाव में देखभाल और इलाज से वंचित न रहें और हम अपने कर्मचारियों के उन शोक संतप्त परिवारों को भी वित्तीय और भावनात्मक सहायता प्रदान करेंगे, जो कोविड की लड़ाई हार गए। हमने विद्यालयों को मुफ्त डिजिटल संसाधन तथा ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग उपलब्ध कराए ताकि सीखना और पढ़ना निरंतर सुचारु रूप से चलता रहे।

इस महामारी के सबसे कठिन दौर में भी, एम बी डी  ग्रुप ने आगे बढ़ना जारी रखा। संचालन डब्ल्यू एफ एच मोड  में जाने के बावजूद भी सेवा और व्यावसायिक वितरण निर्बाध रूप से जारी रहे तथा सभी प्रोजेक्ट  समय पर पूरे किए गए। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने असाधारण साहस के साथ काम करने वाले एमबीडीयंस (इस तरह से एमबीडी कर्मचारी खुद को संदर्भित करते हैं) को एम बी डी हीरो पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया। यह उन कर्मचारियों की महानता की चमक को सम्मानित करने का जश्न है, जिन्होंने चुनौतियों के बावजूद सही दिशा में काम करना जारी रखा।एमबीडीयन्स के साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए, एम बी डी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती सतीश बाला मल्होत्रा ने कहा, “हम हाल की स्मृति में अनोखी और असमानांतर चुनौती से और भी मजबूत होकर उभरे हैं। हमने अपनी और दूसरों की गलतियों से सीखा, देखा, विश्लेषण किया, नवप्रवर्तन किया, कार्यप्रणाली में सुधार किया, स्वामित्व और जोखिम लिया और संचालन को चालू रखने के लिए मानवीय रूप से जो संभव था, वह सब किया और हम चलते रहे क्योंकि यही जीवन है।"आज एम बी डी ग्रुप भारत और विदेशों में पब्लिशिंग, हॉस्पिटैलिटी, मॉल्स, रियल्टी, डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन, प्रिंटिंग, एडटेक, पेपर मैन्युफैक्चरिंग, नोटबुक्स, स्किल डेवलपमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, एक्सपोर्ट्स, फूड एंड बेवरेज, रेजिडेंस और कमर्शियल ऑफिस स्पेस के क्षेत्रों में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़