फ्लिपकार्ट ‘फोन पे’ जैसे नए कारोबार में निवेश करेगी

[email protected] । Apr 12 2017 3:08PM

फ्लिपकार्ट का प्रस्ताव है कि वह हाल में जुटाए कोष का अधिकांश हिस्सा नए कारोबारों में करेगी जिनमें फोन पे या ऑनलाइन धन हस्तांतरण श्रेणी जैसे वित्तीय तकनीकी के अवसर शामिल हैं।

बेंगलुरू। ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट का प्रस्ताव है कि वह हाल में जुटाए कोष का अधिकांश हिस्सा नए कारोबारों में करेगी जिनमें फोन पे या ऑनलाइन धन हस्तांतरण श्रेणी जैसे वित्तीय तकनीकी के अवसर शामिल हैं। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिन्नी बंसल ने कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट, टेंसेंट और ईबे से जुटाए गए नए कोष का एक बड़ा हिस्सा नए कारोबारों में निवेश किया जाएगा, विशेषकर फोन पे और वित्तीय तकनीक कारोबारों में।''

समाचार चैनल ईटी नाउ से बंसल ने कहा कि भुगतान श्रेणी में बहुत बड़े अवसर हैं क्योंकि लोगों द्वारा एक दूसरे को ऑनलाइन पैसे भेजने से कारोबार का एक बड़ा हिस्सा आता है। उन्होंने कहा, ‘‘भुगतान श्रेणी अपने आप में एक नया कारोबार बनने के निश्चित तौर पर अवसर हैं। यदि आप वर्तमान में कारोबार को देखें तो फोन पर भुगतान, यूपीआई मंच पर लोगों द्वारा एक-दूसरे को भुगतान करने का कारोबार का बड़ा हिस्सा है।’’

उल्लेखनीय है कि हाल ही में 10 अप्रैल को फ्लिपकार्ट ने माइक्रोसॉफ्ट, ईबे और टेंसेंट जैसी तकनीकी कंपनियों से 1.4 अरब डॉलर की राशि जुटाई है। यह किसी भारतीय इंटरनेट कंपनी द्वारा अब तक का जुटाया सबसे अधिक कोष है। बंसल ने कहा कि फ्लिपकार्ट नए कारोबार जैसे कि किराना (ग्रॉसरी), फर्नीचर और निजी डिजाइनर कपड़ों (लेबल्स) में भी बहुत ‘भारी’ निवेश कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़