फेसबुक को दिसंबर तिमाही में हुआ 6.9 अरब डॉलर का भारी-भरकम मुनाफा
इस दौरान कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या नौ प्रतिशत बढ़कर 2.32 अरब पर पहुंच गयी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने परिणाम पर कहा, ‘‘हमारे समुदाय और कारोबार की वृद्धि जारी है।’’
सान फ्रांसिस्को। विवादों में फंसने के बाद भी सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के उपयोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके दम पर फेसुबक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 61 प्रतिशत बढ़कर 6.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा की वर्ष की चौथी तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 16.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इसे भी पढ़ें- जीएसटी से पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण, लगातार सुधार किए जा रहे हैं : कोविंद
#Facebook said quarterly profit climbed to $6.9 billion as its ranks of users continued to grow despite scandals that have dented the leading social network's image https://t.co/73YTLjMY08
— EconomicTimes (@EconomicTimes) January 31, 2019
इस दौरान कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या नौ प्रतिशत बढ़कर 2.32 अरब पर पहुंच गयी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने परिणाम पर कहा, ‘‘हमारे समुदाय और कारोबार की वृद्धि जारी है।’’
इसे भी पढ़ें- इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा
कंपनी का शेयर परिणाम जारी होने के बाद 7.70 प्रतिशत उछल गया और 161.99 डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 42 प्रतिशत बढ़कर 35,587 पर पहुंच गयी।
अन्य न्यूज़