मई में सेज से निर्यात 38 प्रतिशत बढ़कर 29,000 करोड़ रुपये पर

Exports from SEZs up 38% in May at Rs 29k cr
[email protected] । Jun 21 2018 6:07PM

विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से निर्यात मई महीने में 38 प्रतिशत बढ़कर 29,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ईओयू और सेज के लिये निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीईएस) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से निर्यात मई महीने में 38 प्रतिशत बढ़कर 29,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ईओयू और सेज के लिये निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीईएस) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। ईपीसीईएस ने कहा कि जिन क्षेत्रों से प्रमुख रूप से इस वृद्धि में योगदान दिया उनमें बायोटेक, रसायन, फार्मा, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैर परंपरागत ऊर्जा, प्लास्टिक, रबड़, ट्रेडिंग और सेवाएं शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-मई की अवधि में इन क्षेत्रों से निर्यात 11 प्रतिशत बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा।

ईपीसीईएस के कार्यवाहक चेयरमैन विनय शर्मा ने कहा, ''सेज से नियार्त में तेज वृद्धि से इन क्षेत्रों के बढ़ते आर्थिक प्रभाव का पता चलता है। साथ ही यह देश की निर्यात आय में सेज के योगदान को भी दर्शाता है।’’ उन्होंने बताया कि सेज के प्रमुख निर्यात गंतव्यों में संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और सऊदी अरब हैं। हालांकि, हांगकांग, अफ्रीका, केन्या और ओमान जैसे गंतव्यों के लिए सेज का निर्यात घटा है। वित्त वर्ष 2017-18 में सेज से निर्यात 15 प्रतिशत बढ़कर 5.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़