EPF पर जमा पर ब्याज दर घटा सकता है ईपीएफओ, जल्द हो सकती है घोषणा

EPFO

ईपीएफओ ईपीएफ 2020-21 के लिये जमा पर ब्याज दर चार मार्च को घोषित कर सकता है।ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने कहा कि उन्हें न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में चार मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली।

नयी दिल्ली।सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन निकाय ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को कर सकता है। चार मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक है। इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला किये जाने की संभावना है। ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने कहा कि उन्हें न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में चार मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली।

इसे भी पढ़ें: फास्टैग नहीं होने पर देना होगा दुगोना टोल टैक्स, जानें यह नए नियम

बैठक का एजेंडा शीघ्र ही भेजा आने वाला है। उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित मेल में 2020-21 के लिये ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है। इस बात की अटकलें हैं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटा सकता है, जो 2019-20 के लिये 8.5 प्रतिशत थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़