क्या Tesla के शेयर बेचेंगे एलन मस्क, ट्विटर पर लोगों से मांगी सलाह

alon musk

एलन मस्क ने टेस्ला में अपने शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर राय मांगी है।मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया। इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे।

न्यूयॉर्क। अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देने के बढ़ते दबाव के बीच टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कंपनी में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है। बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है। कुछ डेमोक्रेट्स का मानना है कि शेयरों के दाम बढ़ने पर अरबपतियों को उनके पास मौजूदा शेयरों के लिए कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: इंडसइंड बैंक ने व्हिसलब्लोअर के दावों को बताया निराधार, मई में ग्राहकों की सहमति के बिना दिए 84,000 लोन

इस संबंध में मस्क ने शनिवार को ट्वीटर पर एक ‘पोल’ में पूछा, ‘‘कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है। इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं। क्या आप इसका समर्थन करते है।’’ मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया। इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे। चाहे नतीजे कैसे भी हों। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़