जनवरी- फरवरी 2019 के दौरान चाय निर्यात घटा, मूल्य के लिहाज से बढ़ा
पिछले साल इसी अवधि में ईरान को 51.3 लाख किलो चाय का निर्यात किया गया। वर्ष 2019 की समीक्षाधीन अवधि में पाकिस्तान को चाय का निर्यात मामूली रूप से घटकर 23.5 लाख किलो रह गया जबकि 2018 की इसी अवधि में 26.8 लाख किग्रा का निर्यात किया गया था।
कोलकाता। इस साल जनवरी, फरवरी माह में देश से चाय का निर्यात कम होकर 4.16 करोड़ किलोग्राम रह गया। हालांकि, मूल्य के लिहाज से इस अविध में निर्यात में वृद्धि दर्ज कि गई। पिछले साल इन्हीं महीनों में चाय का निर्यात 4.47 करोड़ किग्रा रहा था। चाय बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। वर्ष 2019 के पहले दो महीने की अवधि के दौरान सीआईएस देशों को होने वाला चाय निर्यात घटकर 92 लाख किलोग्राम रह गया। एक साल पहले इन्हीं दो महीनों में इन देशों को एक करोड 13 लाख 60 हजार किलो चाय का निर्यात किया गया था।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी दी
इन आंकड़ों में दर्शाया गया है कि वर्ष 2019 के पहले दो महीनों के दौरान ईरान को होने वाला चाय निर्यात बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 70 हजार किग्रा हो गया। पिछले साल इसी अवधि में ईरान को 51.3 लाख किलो चाय का निर्यात किया गया। वर्ष 2019 की समीक्षाधीन अवधि में पाकिस्तान को चाय का निर्यात मामूली रूप से घटकर 23.5 लाख किलो रह गया जबकि 2018 की इसी अवधि में 26.8 लाख किग्रा का निर्यात किया गया था।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने मैक्सिको सीमा दीवार निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया
वर्ष 2019 के इन दो महीनों में निर्यात मूल्य बढ़कर 934.08 करोड़ रुपये रहा जबकि वर्ष 2018 की इसी अवधि में यह 858.47 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान प्रतिकिलो चाय का मूल्य 224.34 रुपये किलो रहा जबकि 2018 में प्रतिकिलो भाव 191.97 रुपये किलो रहा था। पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 तक के 11 महीने की अवधि में विभिन्न देशों को कुल निर्यात 23 करोड़ 17 लाख किलोग्राम रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह निर्यात 23 करोड़ 61 लाख किग्रा था। मूल्य के लिहाज से 11 महीने की इस अवधि में कुल 4,993.07 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 4,676.03 करोड़ रुपये रहा था।
Country-wise #tea exports during the months of January and February this year fell to 41.60 million kilograms from 44.72 million kilograms during the same period last yearhttps://t.co/EeTsl5Nv9u
— moneycontrol (@moneycontrolcom) April 5, 2019
अन्य न्यूज़