Dunzo4Business की अगले 18 महीनों में 10-15 नये शहरों में विस्तार की योजना

Dunzo4Business
प्रतिरूप फोटो
twitter

डुंजो के सह-संस्थापक और डुंजो4बिजनेस (डी4बी) के प्रमुख दलवीर सूरी ने पीटीआई-को बताया कि लॉजिस्टिक एग्रीगेटर फर्म उत्पादों की एक शहर से दूसरे शहर तक आपूर्ति करने के लिए सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ काम कर रही है

नयी दिल्ली। रिलायंस रिटेल समर्थित डुंजो की लॉजिस्टिक शाखा डुंजो4बिजनेस ने अगले 12-18 महीनों में 10-15 शहरों में कारोबार बढ़ाने की योजना बनाई है। डुंजो के सह-संस्थापक और डुंजो4बिजनेस (डी4बी) के प्रमुख दलवीर सूरी ने पीटीआई-को बताया कि लॉजिस्टिक एग्रीगेटर फर्म उत्पादों की एक शहर से दूसरे शहर तक आपूर्ति करने के लिए सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ काम कर रही है। सूरी ने कहा, एक साल या 18 महीने के समय में, ओएनडीसी और थोक लॉजिस्टिक्स व्यवसाय के साथ हम 10 से 15 नये शहरों में प्रवेश करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Vedanta ने 2022-23 में राजनीतिक दलों को 155 करोड़ रुपये का चंदा दिया

उन्होंने कहा कि फिलहाल डी4डी की मौजूदगी करीब 10 शहरों में है। कंपनी लगभग एक साल पहले ओएनडीसी प्लेटफॉर्म में शामिल हुई थी और उसका दावा है कि इस समय मंच पर आने वाले 60-70 प्रतिशत ऑर्डर वह पहुंचाती है। सूरी ने कहा, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई... इन चार शहरों में वे (ओएनडीसी उपयोगकर्ता के) ज्यादातर ऑर्डर पूरे कर रहे हैं। वे नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं, और हम उनके साथ सभी शहरों में काफी हद तक मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़