ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को आजीवन मुफ्त पिज्जा देगा डोमिनोज
डोमिनोज ने ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली सैखोम मीराबाई चानू को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है। मीराबाई ने पदक जीतने के बाद दरअसल कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं।
नयी दिल्ली। डोमिनोज ने ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली सैखोम मीराबाई चानू को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है। मीराबाई ने पदक जीतने के बाद दरअसल कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं। डोमिजाज ने इससे पहले शनिवार को पदक जीतने के बाद मीराबाई के परिजनों के घर भी पिज्जा भेजे थे।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को संसद में बयान देना चाहिए, जासूसी हुई या नहीं बताना चाहिए : चिदंबरम
डोमिनोज ने ट्वीट कर कहा, ‘आपने कहा और हमने सुन लिया। हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू फिर से खाने के लिए प्रतीक्षा करें इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डोमिनोज़ पिज़्ज़ा दे रहे हैं।’ मीरबाई ने शनिवार को पदक जीतने के बाद एक साक्षात्कार में कहा था कि वह सबसे पहले पिज्जा खाएंगी।उन्होंने कहा था, ‘ पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है। मैं आज बहुत खाउंगी।
We are elated that we could share this wonderful moment with @mirabai_chanu’s loved ones. She brought a smile to a billion+ faces, our Domino’s Imphal Team brought a small token of appreciation to celebrate the success with her family. #MirabaiChanu #Olympics #Olympics2021 pic.twitter.com/ncl8r6aGTr
— dominos_india (@dominos_india) July 25, 2021
अन्य न्यूज़