बाजार में लौटी रौनक, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की मार्केट में बढ़ी मांग

 electronics and clothes after amid lockdown
निधि अविनाश । Jun 13 2020 5:47PM

अनलॉक के जैसे-जैसे फैज शुरू हो रहे है वैसे-वैसे कपड़ा मार्केट में भी तेजी दिखाई दे रही है। लोग कम रैंज के कपड़ों की खरीदारी ज्यादा कर रहे है। लोअर, टी-शर्ट, जिंस, टाउजर जैसे कपड़ों की मांग बाजार में ज्यादा है। ग्राहकों के डिमांड पर अब मार्केट में कम रैंज के कपड़े उतारे जा रहे है।

कोरोना लॉकडाउन में सुस्त पड़ी भारत की अर्थव्यवस्था अब अनलॉक फैज-1 में तंदरूस्त होती नजर आ रही है। बाजार धीरे-धीरे खुलने लगे है जिससे ग्राहकों की संख्या भी बढ़ गई है। कपड़ा, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक समेत सराफा बाजार में खरीदारी शुरू हो गई है। इस दौरान मोबाइल की मार्केट में डिमांड तेजी से बढ़ी  है। लोग 12 हजार से कम कीमत के फोन खरीद रहे है। लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस रैंज के फोन की मार्केट में काफी शॉर्टेज हो गई है। वहीं बात करे इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की तो इस वक्त एलईडी टीवी से लेकर एसी तक सब कुछ काफी महंगा हो गया है और कंपनियों ने इनके दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है। वहीं कपड़ा बाजार में लोअर, टी-शर्ट, जिंस, टाउजर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है।

 इलेक्ट्रॉनिक्स हुए महंगे

कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से  इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने 32 से 55 इंच के एलईडी टीवी 1 से 3 हजार रुपए तक महंगे कर दिए है। लॉकडाउन के कारण कई कंपनियां अब ऑफर और क्रेडिट देना बंद कर रही है। बाजार में खरीदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस दौरान ग्राहक कम रेंज की एलईडी की डिमांड ज्यादा कर रहे है। कूलर की मांग कम हो गई है। बता दें कि मार्केट खुल तो रहे है लेकिन ग्राहक सिर्फ अपने जरूरत के अनुरूप ही सामान खरीद रहे है। 

कपड़ा बाजार ने पकड़ी रफ्तार

अनलॉक के जैसे-जैसे फैज शुरू हो रहे है वैसे-वैसे कपड़ा मार्केट में भी तेजी दिखाई दे रही है। लोग कम रैंज के कपड़ों की खरीदारी ज्यादा कर रहे है। लोअर, टी-शर्ट, जिंस, टाउजर जैसे कपड़ों की मांग बाजार में ज्यादा है। ग्राहकों के डिमांड पर अब मार्केट में कम रैंज के कपड़े उतारे जा रहे है। कंपनियां नई स्कीम शुरू कर रही है जिससे ग्राहकों को फायदा होगा और इससे  मार्केट में डिमांड भी बढ़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़