Covid: महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों ने लगाया चीनी अर्थव्यवस्था पर डेंट, नवंबर में निर्यात नौ प्रतिशत घटा

Chinese economy
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोविड-19 पर अंकुश लगाने के उपायों से भी प्रभावित हुई है। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में चीन का निर्यात एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत घटकर 296.1 अरब डॉलर रह गया

वैश्विक मांग में कमजोरी के बीच नवंबर में चीन के आयात और निर्यात में गिरावट आई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोविड-19 पर अंकुश लगाने के उपायों से भी प्रभावित हुई है। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में चीन का निर्यात एक साल पहले की तुलना में नौ प्रतिशत घटकर 296.1 अरब डॉलर रह गया।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों शादी से दूर भाग रहे दक्षिण कोरियाई? 2050 में हर 5 में से 2 लोग रह जाएंगे अकेले

अक्टूबर में भी निर्यात 0.9 प्रतिशत गिरा था। समीक्षाधीन महीने में चीन का आयात भी 10.90 प्रतिशत घटकर 226.2 अरब डॉलर रह गया। पिछले महीने आयात 0.7 प्रतिशत घटा था। एक साल पहले की तुलना में नवंबर में चीन का वैश्विक व्यापार अधिशेष 2.5 प्रतिशत घटकर 69.9 अरब डॉलर रह गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़