कोविड-19 : कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को नौकरी देगी एअर इंडिया की अनुषंगी

air india

एअर इंडिया की अनुषंगी कंपनी ने एक नोटिस जारी किया है जिसके तहत कोरोना महमारी से अगर किसी कर्मचारी की मौत होती है तो उसके परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाएगी।कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिक) ने छह जून को यह आदेश जारी किया। इसी दिन एअर इंडिया के 58 वर्षीय एक पायलट की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु हो गयी।

मुंबई। एअर इंडिया का जमीनी काम संभालने वाली (ग्राउंड हैंडलिंग) अनुषंगी कंपनी एअर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईएएसएल) कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किसी कर्मचारी की मौत पर उसके परिवार के सदस्य को नौकरी देगी। कंपनी ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी। कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिक) ने छह जून को यह आदेश जारी किया। इसी दिन एअर इंडिया के 58 वर्षीय एक पायलट की कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु हो गयी। यह पायलट अप्रैल में ही सेवानिवृत्त हुआ था।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने की उद्योगपति सज्जन जिंदल ने की वकालत, दिया ये बयान

नोटिस के मुताबिक कोरोना वायरस जैसे राष्ट्रव्यापी संकट को ध्यान में रखते हुए एआईएएसएल ने निर्णय किया है कि कंपनी, एअर इंडिया या उसकी किसी और अनुषंगी के किसी कर्मचारी की यदि कोविड-19 महामारी से मौत हो जाती है तो मानवीय आधार पर कंपनी उसके परिवार के किसी एक सदस्य को उपयुक्त नौकरी देगी। यह निर्णय एअर इंडिया एक्सप्रेस, एलायंस एयर और एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड पर भी लागू होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़