छतों पर सौर इकाई लगाने की राह में लागत, कुशल कार्यबल बड़ी बाधा : Survey

solar units on rooftops
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

‘सोलर स्पेक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’ सर्वेक्षण के लगभग 90 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सौर पैनल लगाने में विशेष कौशल की जरूरत को स्वीकार किया जबकि 45 प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना है कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर कुशल श्रम उपलब्ध नहीं है।

नयी दिल्ली। भारत में छतों पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने के मामले में इसकी स्थापना की ऊंची लागत और कुशल कार्यबल की कमी प्रमुख बाधा है। एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया है। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज की यह सर्वेक्षण रिपोर्ट देश के पांच महानगरों और आठ शहरों के 4,318 प्रतिभागियों के आधार पर तैयार की गई है। ‘सोलर स्पेक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’ सर्वेक्षण के लगभग 90 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सौर पैनल लगाने में विशेष कौशल की जरूरत को स्वीकार किया जबकि 45 प्रतिशत प्रतिभागियों का मानना है कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर कुशल श्रम उपलब्ध नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Sony Pictures Networks India ने गौरव बनर्जी को नया MD और CEO नियुक्त किया

रिपोर्ट कहती है, ‘‘भारत में सौर ऊर्जा को अपनाने में शीर्ष बाधाओं के तौर पर विशेष कौशल की कमी, अनुमानित लागत प्रभाव और पहुंच हैं।’’ सौर पैनल, बैटरी और इन्वर्टर के निर्माण में सक्रिय ल्यूमिनस की तरफ से कराए गए इस अध्ययन से पता चलता है कि करीब 59 प्रतिशत लोग ऊंची शुरुआती स्थापना लागत को लेकर चिंतित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़ा तबका मानता है कि सौर ऊर्जा समाधानों को लागू करने की लागत पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की तुलना में थोड़ी अधिक है। इसमें इन समाधानों को अपनाने के लिए तैयार लोगों को उपलब्ध अवसरों और वित्तीय योजनाओं के बारे में जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़