Coforge का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत घटा, पूरे साल की आय एक अरब डॉलर से अधिक

Coforge
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी ने साथ ही कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उसकी आय एक अरब डॉलर से अधिक रही। एकमुश्त खर्च को छोड़कर चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 232.7 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12.1 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी कोफोर्ज ने बृहस्पतिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर करीब 45 प्रतिशत घटकर 115 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने साथ ही कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उसकी आय एक अरब डॉलर से अधिक रही। एकमुश्त खर्च को छोड़कर चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 232.7 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 12.1 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें: Air India के बेड़े में शामिल होगें 470 विमान, 1,000 से अधिक पायलटों की करेगी नियुक्ति

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में एक अरब डॉलर आय का लक्ष्य हासिल करने पर खुशी जताते हुए अपने 21,000 कर्मचारियों में प्रत्येक को एप्पल आईपैड उपहार में दिया है। यह राशि एकमुश्त खर्च में शामिल है। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 26.44 करोड़ डॉलर या 2,170 करोड़ रुपये रही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़