Foxconn-Vedanta Deal: सेमीकंडक्टर प्लांट का सपना कैसे होगा पूरा? वेदांता समूह के अध्यक्ष ने बताया- साझेदारों की कतार तैयार कर ली है
ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए वेदांता के साथ किए गए अपने करार तोड़ने का ऐलान किया है। बीते वर्ष वेदांता और फॉक्सकॉन ने गुजरात में 1.50 लाख करोड़ के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट लगाने का ऐलान किया था।
भारत की वेदांता ने देश में अपने सेमीकंडक्टर विनिर्माण उद्यम के लिए साझेदारों की सूची तैयार की है। संयुक्त उद्यम भागीदार फॉक्सकॉन 2317.TW के चिप निर्माण परियोजना से हटने के कुछ दिनों बाद वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि फॉक्सकॉन के पीछे हटने के बाद उसने चिप उद्यम के लिए साझेदारों की कतार तैयार कर ली है। बता दें कि फॉक्सकॉन इस सप्ताह की शुरुआत में धातु-से-तेल समूह के साथ $19.5 बिलियन के सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम से हट गया।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए बुरी खबर, फॉक्सकॉन-वेदांता डील को लेकर अमित मालवीय ने कसा तंज
ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए वेदांता के साथ किए गए अपने करार तोड़ने का ऐलान किया है। बीते वर्ष वेदांता और फॉक्सकॉन ने गुजरात में 1.50 लाख करोड़ के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट लगाने का ऐलान किया था। फॉक्सकॉन ने अपने बयान में कहा कि उसने वेदांता के साथ ज्वाइंट वेंचर को लेकर अब आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: मोदी के चिप मिशन के लिए ताइवान की कंपनी का फैसला है बड़ा झटका? Foxconn ने क्यों तोड़ी Vedanta के साथ डील, अब सेमीकंडक्टर के मोर्चे पर क्या होगा
वहीं वेदांता ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए संभावित पार्टनर के संपर्क में है। कंपनी ने सेमीकंडक्टर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को पूरा करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हमारे पास एक प्रमुख इंटीग्रेटेड डिवाइस निर्माता (आईडीएम) से 40एनएम (चिप्स) के लिए उत्पादन-ग्रेड तकनीक का लाइसेंस है।
अन्य न्यूज़