Cafe Coffee Day ने अप्रैल-जून में 280 आउटलेटों को बंद किया

CCD

कैफे कॉफी डे ने अप्रैल-जून में 280 आउटलेटों को बंद कर दिया गया है।कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसके साथ उसके आउटलेटों की कुल संख्या घटकर 30 जून 2020 को 1,480 रह गई।कैफे कॉफी डे ब्रांड का स्वामित्व कॉफी डे ग्लोबल के पास है, जो कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की सहायक कंपनी है।

नयी दिल्ली। घरेलू कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने मुनाफे संबंधित मसलों का हवाला देते हुए और भविष्य में खर्च बढ़ने की आशंका के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 280 आउटलेटों को बंद किया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसके साथ उसके आउटलेटों की कुल संख्या घटकर 30 जून 2020 को 1,480 रह गई।

इसे भी पढ़ें: रसोई तक पहुंची महंगाई की आग, आलू बना नया 'प्याज', टमाटर के भाव में भी लगी आग

कैफे कॉफी डे ब्रांड का स्वामित्व कॉफी डे ग्लोबल के पास है, जो कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की सहायक कंपनी है। कॉफी श्रृंखला ने बताया कि उसकी औसत दैनिक ब्रिकी में भी अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घटकर 15,445 रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 15,739 थी। हालांकि, उसकी वेंडिंग मशीन की संख्या समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 59,115 हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 49,397 थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़