आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

medicine
ANI

पीड़ित का आरोप है कि उनके यहां काम करने वाले करीब 1200 लोगों में से कुछ लोग कंपनी के सॉफ्टवेयर से ग्राहको का नंबर और अन्य डाटा चोरी करके अपने दूसरे साथी को दे देते हैं।

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी के अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके यहां काम करने वाले कुछ लोग उनके ग्राहकों का डाटा चोरी करके अपने उन दूसरे साथियों को दे देते हैं, जो उनकी कंपनी का फर्जी लेवल लगाकर नकली दवाइयां ग्राहकों को बेच रहे हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर -142 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को शिवेंद्र चंदेल पुत्र देवी चंदेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सेक्टर 142 में उनकी सुवास्थी आयुर्वेदिक के नाम से दवाइयां बनाने की कंपनी का कॉरपोरेट कार्यालय है।

पीड़ित के अनुसार, उनके यहां ऑनलाइन ऑर्डर आता है जिसके बाद ग्राहकों को दवाइयां भेजी जाती है। पीड़ित का आरोप है कि उनके यहां काम करने वाले करीब 1200 लोगों में से कुछ लोग कंपनी के सॉफ्टवेयर से ग्राहको का नंबर और अन्य डाटा चोरी करके अपने दूसरे साथी को दे देते हैं।

आरोप में कहा गया है कि कर्मचारियों के साथी ग्राहकों से बात करके उन्हें नकली दवाइयां दे रहे हैं जिस पर कंपनी का फर्जी लेवल लगा होता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके यहां काम करने वाला एक कर्मचारी अजीजुल हसन इस तरह की धोखाधड़ी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित के अनुसार कुछ लोग गिरोह बनाकर उसकी कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। मामला दर्ज करके पुलिस घटना की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़