पालम फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार

Delhi Police
ANI

अधिकारी ने बताया कि अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथाउसे गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसका ट्रक जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपाल के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम फ्लाईओवर परएक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अमित शांतिपाल (40) के रूप में हुई है जो पश्चिमी दिल्ली में तैनात था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे दिल्ली कैंट थाने में एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर प्राप्त हुई, जिसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया, जहां उन्हें आरोपी चालक सलमान अहमद (23) मिला।

अधिकारी ने बताया कि बाद में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि शांतिपाल को मृत घोषित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथाउसे गिरफ्तार कर लिया गया एवं उसका ट्रक जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपाल के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़