मंत्रिमंडल ने गुजरात में दीनदयाल बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल के विकास को मंजूरी दी

DP Port
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गुजरात में टूना-टेकरा, दीनदयाल बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल विकसित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी। इस परियोजना का विकास सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गुजरात में टूना-टेकरा, दीनदयाल बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल विकसित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी। इस परियोजना का विकास सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 4,243.64 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत रियायती (परियोजना का विकास करने वाली इकाई) की तरफ से होगी और 296.20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सामान्य उपयोगकर्ता सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रियायत अवधि के दौरान रियायती को एप्रोच चैनल, बर्थ पॉकेट और टर्निंग सर्कल को गहरा/चौड़ा करके 18 मीटर तक के जहाजों को संभालने की अनुमति होगी। दीनदयाल बंदरगाह भारत के 12 प्रमुख बंदरगाहों में एक है और गुजरात में कच्छ की खाड़ी में पश्चिमी तट पर स्थित है। परियोजना का विकास निजी विकासकर्ता द्वारा बीटीओ (बनाओ, चलाओ और सौंपो) आधार पर किया जाएगा और उसे एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये चुना जाएगा।

रियायती परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग, वित्तपोषण, खरीद, कार्यान्वयन, संचालन, प्रबंधन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, परियोजना के चालू होने पर यह टर्मिनल बहुउद्देश्यीय कार्गो यातायात में भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। बयान में कहा गया कि कांडला की व्यावसायिक क्षमता बढ़ाने के अलावा इस परियोजना से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस परियोजना में संबद्ध सुविधाओं के साथ ही एक समय में चार जहाजों को संभालने के लिए एक अपतटीय बर्थिंग संरचना का निर्माण भी किया जाएगा। इसकी लागत 1,719.22 करोड़ रुपये होगी और क्षमता 183.3 लाख टन सालाना की होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़