Business affected| दिल्ली के AQI बढ़ने से कारोबार हुआ प्रभावित, मांग में आई भारी कमी
इससे राजधानी के सभी बाजारों में खरीदारी का माहौल प्रभावित हुआ है। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने बताया कि शहर के पॉश इलाके खान मार्केट में पिछले 20 दिनों में बिक्री में 60 फीसदी की गिरावट आई है।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु की खराब गुणवत्ता के कारण लोगों के जीवन पर गंभीर असर हो रहा है। दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। राष्टीय राजधानी में अब व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होने लगा है। दिल्ली में लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे है। ऐसे में प्रदूषण का असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
काफी कम संख्या में लोग बाजारों, रेस्तरां और मॉल में जा रहे है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार वीकेंड में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली के प्रमुख बाजारों में बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव का कहना है कि वीकेंड आमतौर पर कारोबार के लिए अच्छे दिन होते हैं। हालांकि इस बार हमें प्रदूषण का असर कारोबार पर देखने को मिला है। इससे बिक्री में 25-30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई, जिसमें एक्यूआई 400 को पार कर गया। 400 से अधिक का एक्यूआई लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है और सिरदर्द, चक्कर आना, गले की समस्या आदि जैसी विभिन्न समस्याएं पैदा करता है। इससे राजधानी के सभी बाजारों में खरीदारी का माहौल प्रभावित हुआ है। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने बताया कि शहर के पॉश इलाके खान मार्केट में पिछले 20 दिनों में बिक्री में 60 फीसदी की गिरावट आई है।
संजीव मेहरा ने कहा कि बाजार में कैफे और रेस्तरां में भी कारोबार कम हो रहा है। मशहूर साउथ एक्सटेंशन मार्केट में भी बीते वीकेंड से अबतक बिक्री में करीब 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि इस समय यह शादियों का सीजन चल रहा है। यह शादियों की खरीदारी के लिए मशहूर बाजार है। शहर में खुले में चलने वाले रेस्तराँ भी अपना कारोबार खो रहे हैं। कुछ रेस्तरा ओनर का कहना है कि आमतौर पर सर्दियों के दौरान कस्टमर रेस्तरां में आना पसंद करते है। मगर इस समय खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए कस्टमर घर पर रहना पसंद कर रहे है। ऐसे में रेस्तरां में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए एयर प्यूरिफायर और इंडस्ट्री-ग्रेड HEPA फ़िल्टर लगाने की प्रक्रिया में रेस्तरां जुटे हुए है।
इस बीच शहर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में उछाल आया है। एबीपी न्यूज ने विजय सेल्स के निदेशक नीलेश गुप्ता का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा कि, "पिछले हफ़्ते से हमने 60 प्रतिशत बिक्री में वृद्धि देखी है, लेकिन यह सब एक्यूआई पर निर्भर है। लोग डायसन, फिलिप्स और यूरेका फोर्ब्स जैसे ब्रांडों की ओर आकर्षित हो रहे हैं।"
अन्य न्यूज़