बीएमडब्ल्यू ने भारत में पूर्ण नई 5 श्रृंखला उतारी, दाम 49.9 लाख

BMW new Series launched in India
[email protected] । Jun 29 2017 5:14PM

लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले माडल 5 श्रृंखला का पूर्ण नया संस्करण उतारा है। मुंबई शोरूम में इस माडल की कीमत 49.9 लाख से 61.3 लाख रुपये है।

मुंबई। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले माडल 5 श्रृंखला का पूर्ण नया संस्करण उतारा है। मुंबई शोरूम में इस माडल की कीमत 49.9 लाख से 61.3 लाख रुपये है। नया माडल डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। डीजल इंजन माडल तीन संस्करणों में उपलब्ध है। इसका दाम 49.9 लाख से 61.3 लाख रुपये है।

वहीं पेट्रोल संस्करण सिर्फ एक संस्करण में उपलब्ध है जिसकी कीमत 49.9 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू इंडिया समूह के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पूर्ण नई 5 श्रृंखला से बीएमडब्ल्यू की इस साल भारत में उत्पादों की शुरुआत हुई है। 5 श्रृंखला भारत में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला माडल है।' इस नए माडल की आपूर्ति जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद जुलाई में शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इस माडल को कंपनी के चेन्नई संयंत्र में असेंबल किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़