भेल का शुद्ध मुनाफा 60 प्रतिशत बढ़कर 185.17 करोड़ रुपये

bhel-s-net-profits-increased
[email protected] । Oct 25 2018 5:52PM

विद्युत संयंत्र उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी आर्डर बुक दोगुनी हो गई है और इसकी बदौलत वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसके शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत बढ़ गया।

नयी दिल्ली। विद्युत संयंत्र उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी आर्डर बुक दोगुनी हो गई है और इसकी बदौलत वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसके शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत बढ़ गया। कंपनी ने एक बयान में यहां कहा कि इस साल जुलाई से सितंबर अवधि में उसका शुद्ध लाभ 185.17 करोड़ रुपये यानी 50 पैसे प्रति शेयर रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 115.42 करोड़ रुपये यानी 31 पैसे प्रति शेयर रहा था।

इस दौरान कंपनी का कारोबार सात प्रतिशत बढ़कर 6,607 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भेल ने कहा है, “बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में सम्मिलित प्रयासों से वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही (अप्रैल 2018 से सितंबर 2018) में दोगुना से भी अधिक यानी 9,530 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हुए। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 की पहली छमाही में 3,618 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हुए थे।” भेल के चेयरमैन और महानिदेशक अतुल सोबती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि कंपनी ने विभिन्न रणनीतिक प्रयासों के जरिए ये नतीजे हासिल किये हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़