बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज को 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
इस कंपनी की बजाज फाइनेंस लिमिटेड में 54.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बीमा कारोबार करने वाली दो गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में उसकी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नयी दिल्ली। बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 39 प्रतिशत बढ़कर 11,142 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,005 करोड़ रुपये थी।
इसे भी पढ़ें- वालमार्ट ने वुमन आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट प्रोग्राम का तीसरा संस्करण किया सम्पन्न
बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (बीएफएस) बजाज समूह के तहत विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबार करने के लिये होल्डिंग कंपनी है। इस कंपनी की बजाज फाइनेंस लिमिटेड में 54.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बीमा कारोबार करने वाली दो गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में उसकी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ये कंपनियां बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और बजाज एलायंज लाइफ इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड हैं।
इसे भी पढ़ें- नयी पीढ़ी के प्रौद्योगिकी विकास का फायदा उठाएगा भारत: सुरेश प्रभु
#BajajAuto shares down ahead of Q3 result#shares of Bajaj Auto were trading marginally in red ahead of financial results for the quarter ended December 2018 later in the day. #StockMarket #ShareMarket #EpicResearch #Budget2019 #BudgetWithEpicResearchhttps://t.co/qNLnuHLfUf pic.twitter.com/A7HqtvRlfq
— Epic Research (@Epic_Research) January 30, 2019
अन्य न्यूज़