भारतीय बाजार में इन तीन कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई, एस्कॉर्ट्स कंपनी को नुकसान
बजाज ऑटो, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर्स की बिक्री अगस्त में बढ़ी।कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत की कमी हुई और यह 1,72,595 इकाई रही।बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,38,310 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,21,058 इकाई थी।
नयी दिल्ली। बजाज ऑटो, टोयोटा किर्लोस्कर, एमजी मोटर्स ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2021 के दौरान उनकी बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जबकि एस्कॉर्ट्स ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर बिक्री 21.7 प्रतिशत घट गई। बजाज ऑटो ने कहा कि अगस्त 2021 में उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,73,270 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 3,56,199 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री में सात प्रतिशत की कमी हुई और यह 1,72,595 इकाई रही।
इसे भी पढ़ें: भारतीय रिजर्व बैंक नकदी को लेकर उठाने वाले है बड़े कदम! गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिए सकेंत
बजाज ऑटो ने बताया कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,38,310 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,21,058 इकाई थी। कृषि मशीनरी और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने कहा कि अगस्त में ट्रैक्टर की बिक्री में 21.7 प्रतिशत की गिरावट हुई और इस दौरान वह 5,693 इकाइयों की बिक्री कर सकी। एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल इसी महीने में कुल 7,268 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने कहा कि उसे त्योहारी सत्र के दौरान बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बताया कि अगस्त 2020 की तुलना में इस साल अगस्त में उसकी घरेलू थोक बिक्री में दो गुना से अधिक इजाफा हुआ और यह 12,772 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,555 इकाइयों की बिक्री की थी।
इसे भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, 663 अंक उछलकर पहली बार 57 हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स
टीकेएम के संयुक्त महाप्रबंधक (बिक्री और रणनीतिक विपणन) वी विसेलिन सिगामनी ने एक बयान में कहा कि इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर का अपने खंड में वर्चस्व जारी है और दोनों मॉडलों ने अच्छी मांग दर्ज की है। इसके अलावा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के लिए भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है। एमजी मोटर ने बताया कि उसकी खुदरा बिक्री अगस्त में 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,315 इकाई रही। कंपनी ने अगस्त 2020 में 2,851 इकाइयों की बिक्री की थी।
अन्य न्यूज़