बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत घटी, कंपनी ने दी जानकारी

Bajaj Auto retail sales down 3 percent in December 2021 at 3,62,470 units

बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री दिसंबर में तीन प्रतिशत घट गई। बजाज के अनुसार कंपनी की घरेलू बिक्री हालांकि दिसंबर 2021 में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,45,979 इकाई पर पहुंच गई, जो दिसंबर 2020 में 1,39,606 इकाई थी।

मुंबई। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो की कुल खुदरा बिक्री दिसंबर 2021 में तीन प्रतिशत घटकर 3,62,470 इकाई की रह गई। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उसने इससे पिछले वर्ष, इसी महीने में कुल 3,72,532 इकाई की बिक्री की थी। बजाज के अनुसार कंपनी की घरेलू बिक्री हालांकि दिसंबर 2021 में पांच प्रतिशत बढ़कर 1,45,979 इकाई पर पहुंच गई, जो दिसंबर 2020 में 1,39,606 इकाई थी। कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री समीक्षाहीन महीने में छह प्रतिशत घटकर 3,18,769 इकाई की रह गई।

इसे भी पढ़ें: Audi ने लगाई जोरदार छलांग, भारत में खुदरा बिक्री दोगुना बढ़कर 3,293 यूनिट पर पहुंची

दिसंबर 2020 में यह 3,38,584 इकाई की थी। बयान के अनुसार दिसंबर 2020 में बेचे गए 33,948 वाहनों की तुलना में पिछले महीने के दौरान निर्यात समेत कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 43,701 इकाई हो गई। इसके अलावा दिसंबर 2021 में कुल निर्यात (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन दोनों) भी सात प्रतिशत घटकर 2,16,491 इकाई रह गया, जो दिसंबर 2020 में 2,32,926 इकाई था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़