Arunachal Pradesh के उप-मुख्यमंत्री ने चार महीने के लिए अंतरिम बजट पेश किया

Chowna Mein
प्रतिरूप फोटो
ANI

लोकसभा चुनाव और राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। मीन ने शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अंतरिम बजट पेश किया।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चाउना मीन ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का अंतरिम बजट पेश किया। मीन के पास वित्त तथा योजना एवं निवेश विभाग का कार्यभार भी है। बजट एक अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए पेश किया गया। सदन ने बिना कोई चर्चा के ध्वनिमत से लेखानुदान पारित कर दिया। लोकसभा चुनाव और राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। मीन ने शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अंतरिम बजट पेश किया। संविधान के अनुच्छेद 116 के तहत बजट स्वीकृत होने तक सीमित अवधि के लिए आवश्यक सरकारी व्यय को पूरा करने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़