वित्त मंत्री जेटली ने बिटकॉइन से जुड़े मुद्दों पर बैठक की
[email protected] । Jun 28 2017 10:29AM
जेटली ने मंगलवार को बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्राओं से जुड़े जोखिमों की समीक्षा के लिए एक अंतर-मंत्रालयी बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में बिटकॉइन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को बिटकॉइन जैसी आभासी मुद्राओं से जुड़े जोखिमों की समीक्षा के लिए एक अंतर-मंत्रालयी बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में बिटकॉइन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में हालांकि, बिटकॉइन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया, गृह सचिव राजीव महर्षि, आर्थिक मामलों के सचिव तपन रे, वित्तीय सेवाओं की सचिव अंजुली चिब दुग्गल और अन्य अधिकारी शामिल हुए। सरकार बिटकाइन से जुड़े मुद्दों पर पिछले कुछ समय से चर्चा करती रही है और पिछले महीने ही उसने आभासी मुद्रा की अनुमति को लेकर सार्वजिनक तौर पर जनता से विचार मांगे थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़