आर्सेलर मित्तल को 16% की वृद्धि के साथ 1.19 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा

arcelormittal-net-profit
[email protected] । Feb 7 2019 4:20PM

वर्ष 2018 में कंपनी का कुल मुनाफा भी 12.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.1 अरब डॉलर रहा। कंपनी को 2017 में 4.6 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि 2018 की चौथी तिमाही में बिक्री में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

लंदन। दिग्गज इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल का शुद्ध मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2018 की तिमाही में 15.53 प्रतिशत के उछाल के साथ 1.19 अरब डॉलर रहा। बिक्री में वृद्धि और अन्य कारकों से कंपनी के लाभ में ये वृद्धि दर्ज की गयी है।ऑर्सेलर मित्तल ने बयान जारी कर कहा है कि एक साल पहले की इसी तिमाही में उसने 1.03 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। उल्लेखनीय है कि आर्सेलर मित्तल जनवरी से दिसंबर के वित्त वर्ष का पालन करती है।

इसे भी पढ़ें- RBI ने लोगों को दी बड़ी राहत, रेपो रेट हुआ कम

वर्ष 2018 में कंपनी का कुल मुनाफा भी 12.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.1 अरब डॉलर रहा। कंपनी को 2017 में 4.6 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि 2018 की चौथी तिमाही में बिक्री में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला योजना के तहत तीन साल में दिए गए 6.31 करोड़ LPG कनेक्शन

परिणाम पर आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी निवास मित्तल ने कहा, “महत्वपूर्ण रणनीतिक और वित्तीय प्रगति के साथ 2018 में आर्सेलर मित्तल के लिए परिदृश्य सकारात्मक रहा। अच्छे कारोबारी परिवेश में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा और उसके लाभ में भी वृद्धि दर्ज की गयी।”उन्होंने बताया कि 2018 में वोटोरैंटिम और इल्वा के अधिग्रहण का काम पूरा हुआ। इससे महत्वपूर्ण बाजारों में कंपनी की स्थिति और मजबूत हुई। एस्सार स्टील के बारे में मित्तल ने कहा कि इससे तेजी से बढ़ते भारतीय इस्पात बाजार में पैठ जमाने में उसे मदद मिल सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़