अमेरिका ने ‘नोवावैक्स’ के कोविड-19 रोधी टीकों की 32 लाख खुराक हासिल की

Novovax
Google Creative Commons.

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) ने रक्षा विभाग (डीओडी) के सहयोग से सोमवार को घोषणा की कि उसने नोवावैक्स के कोविड-19 रोधी टीके की 32 लाख खुराक हासिल कर ली है।

(योषिता सिंह) न्यूयॉर्क (अमेरिका)| अमेरिका ने सोमवार को घोषणा की कि उसने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और नोवावैक्स के साथ साझेदारी से तैयार कोविड-19 रोधी टीके की 32 लाख खुराक हासिल कर ली है। अमेरिका में भारत के राजदूत ने इसे ‘‘स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर समन्वय’’ बताया है।

अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) ने रक्षा विभाग (डीओडी) के सहयोग से सोमवार को घोषणा की कि उसने नोवावैक्स के कोविड-19 रोधी टीके की 32 लाख खुराक हासिल कर ली है।

यदि इस टीके को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) प्राप्त होता है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) से सिफारिश प्राप्त होती है तो प्रोटीन-आधारित टीका राज्यों, अधिकार क्षेत्र, संघीय फार्मेसी भागीदारों और संघीय रूप से योग्य स्वास्थ्य केंद्रों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी के अगले कुछ हफ्तों में सभी आवश्यक गुणवत्ता परीक्षण पूरा करने की उम्मीद है, जो उत्पाद को अंतत: जारी करने में मदद करेगा। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में समन्वय का नतीजा। नोवावैक्स सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया।’’

नोवावैक्स ने कहा कि उसने दुनिया भर में अपने कोविड-19 रोधी टीके एनवीएक्स-सीओवी2373 के निर्माण, व्यावसायीकरण और वितरण के लिए साझेदारी स्थापित की है।

कंपनी ने कहा, ‘‘मौजूदा प्राधिकरण मात्रा के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ नोवावैक्स की विनिर्माण साझेदारी का लाभ उठाते हैं। बाद में उन्हें नोवावैक्स की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में अतिरिक्त विनिर्माण साइट के डाटा के साथ पूरा किया जाएगा।’’

एचएचएस कोऑर्डिनेशन ऑपरेशंस एंड रिस्पांस एलीमेंट (एच-कोर), सीओओ, जेसन रूस ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नया टीका लोगों को कोविड-19 के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती होने से बचाने में मदद करने के लिए एक और विकल्प प्रदान करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़