Amazon India ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब 300 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट खरीदने पर मिलेगी ये राहत

amazon
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Mar 24 2025 2:04PM

इस फैसले के बाद 300 रुपये से कम कीमत वाले 12 मिलियन से अधिक उत्पाद जो 135 श्रेणियों में बिकते है। इनके लिए रेफरल फीस समाप्त की जाएगी। इसके साथ ही विक्रेता बढ़ोतरी को बढ़ावा दिया जाएगा। कपड़े, जूते, आभूषण, किराना सामान, घर की सजावट का सामान, ब्यूटी प्रोडकट्स, खिलौने, किचन अप्लाइंस आदि श्रेणियों में बिकने वाले प्रोडक्ट्स को रेफरल फीस से छूट मिलेगी।

देश की पॉप्यूलर ऑनलाइन शॉपिंग ऐप में शुमार अमेजन इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है। अमेजन इंडिया अब देश भर में प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले हजारों व्यापारियों की मदद करने के उद्देश्य से बड़ा फैसला कर रहा है। अमेजन इंडिया ने छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए अपने इतिहास में सबसे बड़ी विक्रेता शुल्क कटौती की घोषणा की है।

अमेजन इंडिया द्वारा लिया गया ये फैसला सात अप्रैल से प्रभावी होगा। इस फैसले के बाद 300 रुपये से कम कीमत वाले 12 मिलियन से अधिक उत्पाद जो 135 श्रेणियों में बिकते है। इनके लिए रेफरल फीस समाप्त की जाएगी। इसके साथ ही विक्रेता बढ़ोतरी को बढ़ावा दिया जाएगा। कपड़े, जूते, आभूषण, किराना सामान, घर की सजावट का सामान, ब्यूटी प्रोडकट्स, खिलौने, किचन अप्लाइंस आदि श्रेणियों में बिकने वाले प्रोडक्ट्स को रेफरल फीस से छूट मिलेगी। बता दें कि वर्तमान में ये आंकड़ा दो फीसदी से 16 फीसदी के बीच है।

बता दें कि रेफरल फीस उस मुआवजे को कहते हैं जो व्यापारी बेचे गए प्रोडक्ट के लिए अमेजन को देते है। अब जीरो फीसदी रेफरल शुल्क कपड़े, जूते, फैशन ज्वेलरी, किराने का सामान, घरेलू सामान और सजावट, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने, रसोई के बर्तन, कार और पालतू जानवरों से संबंधित प्रोडक्ट के लिए होगा।

ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में अपने विक्रेताओं के लिए शिपिंग लागत में कटौती की घोषणा की है। यह कटौती ईजी शिप और सेलर फ्लेक्स जैसे थर्ड-पार्टी फुलफिलमेंट प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले विक्रेताओं पर लागू होगी। इसके परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय शिपिंग लागत 77 रुपये से घटकर 65 रुपये हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, 1 किलोग्राम से कम वजन वाले उत्पादों के लिए वजन आधारित शुल्क में 17 रुपये तक की कमी की जाएगी। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि एक ही समय में कई उत्पादों की शिपिंग करने वाले विक्रेता दूसरे उत्पाद की बिक्री पर होने वाले खर्च में 90% तक की बचत कर सकते हैं। करोड़ों उत्पादों पर रेफरल शुल्क को खत्म करने और शिपिंग लागत को कम करने से, हम अमेज़न.इन पर विक्रेताओं के लिए बिक्री को और भी लाभदायक बना रहे हैं।

अमेज़न इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के निदेशक अमित नंदा ने कहा, "यह पहल विक्रेताओं को अधिक व्यापक उत्पाद चयन प्रदान करने और ग्राहकों को अधिक प्रतिस्पर्धी ऑफ़र देने में सक्षम बनाती है, विशेष रूप से रोज़मर्रा की कम कीमत वाली वस्तुओं पर।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़