ऑफिस से काम नहीं करना चाहते Amazon के कर्मचारी, Work from Office नीति का किया विरोध, CEO को भेजा पत्र

amazon
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

इससे पहले गार्मन ने कहा था कि कर्मचारियों को तीन दिन के बजाय पाँच दिन ऑफ़िस से काम करना होगा। इस घोषणा के बाद से टेक फ़र्म के कर्मचारियों में काफ़ी बेचैनी है। इस आदेश का कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे है।

टेक दिग्गज अमेजन के कर्मचारियों ने कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए रिटर्न टू ऑफिस के आदेश के खिलाफ कर्मचारी अपनी लड़ाई लड़ रहे है। विरोध के तौर पर फर्म के 500 से अधिक कर्मचारियों ने अमेज़न वेब सर्विसेज यूनिट के सीईओ मैट गार्मन को एक पत्र पर हस्ताक्षर किए है। इस पत्र के जरिए उनसे कर्मचारियों को पूरी तरह से कार्यालय में वापस लाने के अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले गार्मन ने कहा था कि कर्मचारियों को तीन दिन के बजाय पाँच दिन ऑफ़िस से काम करना होगा। इस घोषणा के बाद से टेक फ़र्म के कर्मचारियों में काफ़ी बेचैनी है। इस आदेश का कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे है।

वहीं 17 अक्टूबर को लिखे पत्र में कर्मचारियों ने कहा, "एडब्लूएस और अमेज़न के कर्मचारी होने के नाते, जो अपने ग्राहकों की खातिर हर दिन अथक परिश्रम करते हैं और नवाचार करते हैं, हम 17 अक्टूबर को एडब्लूएस ग्लोबल मीटिंग में अमेज़न द्वारा 5-दिवसीय इन-ऑफिस जनादेश लागू करने के लिए आपके द्वारा दिए गए गैर-डेटा-संचालित स्पष्टीकरण को सुनकर स्तब्ध हैं।"

इस पत्र को बिजनेस इनसाइडर ने देखा। समाचार एजेंसी ने बताया कि पत्र में लिखा था, "5 दिन की ऑफिस संस्कृति को सख्ती से लागू करके और उन कर्मचारियों को यह बताकर कि जो कंपनी के मिशन में इस विशिष्ट तरीके से योगदान नहीं दे सकते या नहीं देंगे, 'आसपास अन्य कंपनियाँ भी हैं,' आप आलोचनात्मक दृष्टिकोणों को दबा रहे हैं और ऐसा करके हमारी संस्कृति और हमारे भविष्य को नुकसान पहुँचा रहे हैं।"

नीति परिवर्तन की घोषणा करते हुए, गार्मन ने कहा कि कंपनी के अधिकांश कर्मचारी उनके निर्णय से सहमत हैं और जो लोग काम पर लौटने के आदेश से सहमत नहीं हैं, वे अन्यत्र रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि कंपनी के 73 प्रतिशत कर्मचारी अमेज़न के हालिया आदेश के बाद नौकरी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। अधिकांश कर्मचारियों ने कहा कि वे फर्म के फैसले से ‘बेहद असंतुष्ट’ हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़