अमरिंदर सिंह इजराइल से जल प्रबंधन, कृषि के मुद्दों पर चर्चा की
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को यहां इजराइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की और तकनीकी सहयोग, जल प्रबंधन, कृषि और गृह सुरक्षा प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
यरूशलम। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को यहां इजराइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की और तकनीकी सहयोग, जल प्रबंधन, कृषि और गृह सुरक्षा प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ने एक रेगिस्तान को कृषि देश में तब्दील करने संबंधी विवेकपूर्ण जल प्रबंधन पर इजराइल का अनुभव साझा किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने बेहतर जल प्रबंधन और संरक्षण के जरिए पंजाब में गिरते जल स्तर को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता जताई।
राष्ट्रपति ने यह भी रेखांकित किया कि भारत की पानी संबंधी समस्या का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस साल के शुरू में तेल अवीव की अपनी यात्रा के दौरान उठाया था। रिवलिन ने पानी को पीने योग्य बनाने के लिए इसके विलवीकरण का सुझाव दिया जो इजराइल द्वारा विभिन्न नवोन्मेषी प्रौद्योगिकियों के जरिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि सिंह ने पंजाब के पास स्थित शत्रु पड़ोसी का हवाला देते हुए सुरक्षा के क्षेत्र में इजराइली ज्ञान और प्रौद्योगिकियां अपनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइल पंजाब सहित भारत को आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में हरसंभव मदद उपलब्ध कराने को उत्सुक है।
Delighted to welcome @capt_amarinder to #Jerusalem. Our two countries have much we can do together in the field of water management, security and advanced technologies. pic.twitter.com/zOMFVbo669
— Reuven Rivlin (@PresidentRuvi) October 23, 2018
सिंह इजराइल की पांच दिन की यात्रा पर हैं जो सोमवार से शुरू हुई। वह एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें पंजाब के प्रधान सचिव तेजवीर सिंह और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने रिवलिन से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘आज इजराइल के राष्ट्रपति से मिलकर खुशी हुई। भारत और इजराइल के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्हें इजराइली जल प्रबंधन, कृषि और साइबर प्रौद्योगिकियों में अपनी रुचि से अवगत कराया।’’
Glad to have met President of Israel, @PresidentRuvi today. Discussed the continued strengthening of relations between Israel & India. Expressed to him our great interest in Israeli water management, agriculture and cyber technologies. @indemtel @MEAIndia pic.twitter.com/0cHE4fWCYk
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 23, 2018
>
अन्य न्यूज़