Yes Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बुधवार से शुरू हो जाएंगी सभी सुविधाएं

yes bank

यस बैंक ने ट्वीट जारी कर कहा है, ‘‘हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे।सरकार ने शनिवार को संकट में फसे यस बैंक को उबारने के लिये पुनर्गठलन योजना को अधिसूचित कर दिया था।

नयी दिल्ली। संकटग्रस्त यस बैंक के ग्राहक बुधवार शाम से बैंक की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।इस दिन बैंक के कामकाज पर लगाई गई रोक को उठा लिया जायेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगा दी थी।

बैंक के ग्राहकों के लिये 3 अप्रैल तक खाते से 50 हजार रुपये तक की निकासी सीमा तय कर दी गई थी।बहरहाल, शनिवार को जारी अधिसूचना में सरकार ने कहा कि बैंक पर लगी इस रोक को 18 मार्च शाम छह बजे उठा लिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में आए बड़े बदलाव, जानें क्या ​​हैं फायदे-नुकसान

यस बैंक ने ट्वीट जारी कर कहा है, ‘‘हम बुधवार 18 मार्च 2020 को शाम छह बजे से अपनी सभी बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर देंगे।बैंकिंग सेवायें शुरू होने के बाद 19 मार्च 2020 को आप हमारी देशभर में फैली 1,132 शाखाओं में से किसी भी शाखा में जा सकते हैं और हमारी तमाम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘आप हमारी सभी डिजिटल सेवाओं और प्लेटफार्म को @RBI @FinMinIndia पर भी प्राप्त कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने SBI को कहा बेरहम और अयोग्य, बैंक अधिकारी संघ हुआ नाराज

सरकार ने शनिवार को संकट में फसे यस बैंक को उबारने के लिये पुनर्गठलन योजना को अधिसूचित कर दिया था। सरकार ने हा कि यस बैंक के कामकाज पर लगी रोक को 18 मार्च शाम छह बजे उठा लिया जायेगा जबकि इससे पहले 3 अप्रैल की तिथि दी गई थी। सरकार की अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सरकार द्वारा पुनर्गठित बैंक के लिये पहले जारी किया गया पाबंदी का आदेश... योजना के लागू होने के तीसरे दिन 18:00 बजे से समाप्त हो जायेगा’’

इसे भी पढ़ें: इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने कहा, Yes Bnak का कोई कर्ज बकाया नहीं

यस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 18,654 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया है। बैंक को दिये गये कर्ज के लिये ऊंचा प्रावधान किये जाने की वजह से उसका घाटा बढ़ा है। इससे एक साल पहले 2018- 19 में इसी तिमाही में बैंक ने 1,001.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

इसे भी देखें- Yes Bank को RBI और Modi सरकार ने बचा लिया, अब निकाल सकेंगे पूरे पैसे 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़