वित्त मंत्री ने SBI को कहा बेरहम और अयोग्य, बैंक अधिकारी संघ हुआ नाराज
अभिनय आकाश । Mar 16 2020 12:34PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को फटकार लगा रही हैं। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल होने के बाद ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने वित्त मंत्री द्वारा कथित रूप से फटकार लगाए जाने की ओलाचना की।
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक ऑडियो क्लिप इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित रूप से स्टेट बैंक के चेयरमैन को फटकार लगाते हुए सुनाई पड़ रही हैं। ऑडियो क्लिप में निर्मला सीतारमण एसबीआई को हार्टलेस और अयोग्य कहते हुए सुनाई पड़ती हैं।
इसे भी पढ़ें: Yes Bank को संकट से बचाने के लिए अब फेडरल बैंक भी करेगा 300 करोड़ का निवेश
बता दें कि ये वाकया इस वक्त का है जब फरवरी में वित्त मंत्री एसबीआई के वित्तीय समावेशन आउटरीच प्रोग्राम में शामिल होने गोवाहाटी पहुंची थीं। कार्यक्रम में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और दूसरे बैंको के चीफ भी मौजूद थे। ये ऑडियो क्लिप उसी क्रम के दौरान का बताया जा रहा है। क्लिप में निर्मला सीतारमण गोवाहाटी के चाय बागान के कामगारों को कर्ज मिलने में हो रही दिक्कतों की वजह से बैंक से नाराज हो गईं।
उन्होंने कहा कि मुझे ये मत बताइए कि आप सबसे बड़े बैंक हैं, आप बेरहम बैंक हैं। निर्मला सीतरमण आगे पूछती हैं कि कैसे जल्द से जल्द खातों को फंक्शनल बनाया जा सकता है। क्लिप वायरल होने के बाद बैंक अधिकारियों के संगठन एआईबीओसी ने एसबीआई के चेयरमैन को खरी खोटी सुनाये जाने की कड़ी निंदा की है। संगठन ने कहा, इसकी कड़ी निंदा की जाती है। बता दें कि एआईबीओसी बैंक अधिकारियों का सबसे बड़ा संगठन है और इसकी सदस्य संख्या करीब तीन लाख 20 हजार की है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़