अकासा एयर ने 150 Boeing 737 MAX विमानों का बड़ा ऑर्डर दिया, फ़िलहाल 22 विमान ही है बेड़े में

Akasa Air
प्रतिरूप फोटो
@AkasaAir

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि ताजा ऑर्डर, जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं, से एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे। इससे कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी।

हैदराबाद। अकासा एयर ने बृहस्पतिवार को 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया। दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करना चाहती है, जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि ताजा ऑर्डर, जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं, से एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे। इससे कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी। 


अकासा एयर ने 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का प्रारंभिक ऑर्डर दिया था। इसके बाद कंपनी ने जून 2023 में चार बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दिया। बयान में कहा गया कि जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है। अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है और उसे अगले आठ वर्षों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Share Market में पांच दिन से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 199 अंक टूटा, 73,128 पर बंद हुआ।


अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, हमारे बेड़े में ये बढ़ोतरी हमें अपने परिचालन की ताकत बढ़ाने में मदद करेगी और हम निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इस ऑर्डर की घोषणा यहां विंग्स इंडिया 2024 कार्यक्रम में की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़