अकासा एयर को पिछले वित्त वर्ष में 1,670 करोड़ रुपये का घाटा
एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी सूचना में कहा, “एकल आधार पर कंपनी की कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 3,144.38 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 777.84 करोड़ रुपये थी।
अकासा एयर का घाटा पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 1,670.06 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि कंपनी की कुल आमदनी इस दौरान बढ़कर 3,144.38 करोड़ रुपये रही है। कारोबार आसूचना मंच टॉफलर को मिले आंकड़ों के अनुसार, लगभग दो साल से परिचालन कर रही एयरलाइन का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में 744.53 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के बेड़े में 24 विमान थे।
इस दौरान कंपनी ने प्रतिदिन 110 से ज्यादा उड़ानें संचालित कीं। अकासा एयर की मूल कंपनी एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को दी सूचना में कहा, “एकल आधार पर कंपनी की कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 3,144.38 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 777.84 करोड़ रुपये थी।” वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,814.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,522.27 करोड़ रुपये था।
अन्य न्यूज़