एयरटेल को टेलीनॉर इंडिया के विलय के लिए मंजूरी मिली

[email protected] । Jun 6 2017 1:21PM

भारती एयरटेल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से टेलीनॉर इंडिया के विलय के लिए मंजूरी मिल गई है। इससे पहले विलय को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज की मंजूरी मिल चुकी है।

भारती एयरटेल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से टेलीनॉर इंडिया के विलय के लिए मंजूरी मिल गई है। पिछले सप्ताह भारती एयरटेल और टेलीनॉर इंडिया ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के समक्ष विलय की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। इससे पहले विलय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज की मंजूरी मिल चुकी है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हम यह सूचित करना चाहते हैं कि सीसीआई ने 5 जून, 2017 को पत्र जारी कर टेलीनॉर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्राइवेट लि. के भारती एयरटेल लि. में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’ एयरटेल और टेलीनॉर ने फरवरी, 2017 में विलय के लिए करार किया था। इसके तहत एयरटेल सात सर्किलों- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और असम में टेलीनॉर के चल रहे परिचालन का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने कहा कि इन सर्किलों में काफी अधिक आबादी रहती है और ऐसे में ये वृद्धि के लिए व्यापक संभावनाएं पेश करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़