जियो के कारण हर तिमाही हुआ 550 करोड़ का नुकसान: एयरटेल

Airtel bleeds Rs 550 crore per quarter as Ambanis Jio triggers tsunami of calls
[email protected] । Jul 21 2017 10:38AM

भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के इस दावे को खारिज कर दिया है कि कॉल कनेक्शन शुल्कों से मौजूदा आपरेटरों ने भारी लाभ कमाया है।

भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के इस दावे को खारिज कर दिया है कि कॉल कनेक्शन शुल्कों से मौजूदा आपरेटरों ने भारी लाभ कमाया है। एयरटेल ने कहा कि इसके उलट जियो के नेटवर्क से कॉल्स की सूनामी से उसे प्रत्येक तिमाही 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि जियो की मोबाइल टर्मिनेशन शुल्क (एमटीसी) को समाप्त करने की मांग उसकी ओर से बाजार बिगाड़ने वाली कीमत रणनीति को जारी रखने की ‘कुटिल’ चाल है।

कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो का एमटीसी से एयरटेल को अतिरिक्त आमदनी का आरोप न केवल झूठा है बल्कि हास्यास्पद भी है। एयरटेल ने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 14 पैसे प्रति मिनट का एमटीसी तय किया है। यह लागत से भी कम बैठता है जो 35 पैसे प्रति मिनट बैठती है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो के नेटवर्क से कॉल्स की सूनामी से एयरटेल को अपने नेटवर्क पर प्रति मिनट 21 पैसे का नुकसान हुआ। इससे एयरटेल को प्रति तिमाही 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़