आलोक सिंह ने संभाला एअर इंडिया एक्सप्रेस के CEO का पदभार
एअर इंडिया एक्सप्रेस, सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। इसका मुख्यालय कोच्चि में है।
नयी दिल्ली। आलोक सिंह ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार सोमवार को संभाल लिया। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘सिंह के पास हवाई यातायात और यात्रा क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है। वह एअर इंडिया, एलायंस एयर और खाड़ी देश स्थित एक राष्ट्रीय विमानन कंपनी में काम कर चुके हैं।’’
इसे भी पढ़ें: वुहान गई एयर इंडिया की फ्लाइट में 19 भारतीय पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में किए गए भर्ती
एअर इंडिया एक्सप्रेस, सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। इसका मुख्यालय कोच्चि में है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की जिम्मेदारी संभालने से पहले सिंह दिल्ली में विमानन क्षेत्र की परामर्श कंपनी सीएपीए से जुड़े रहे हैं।
💐Welcome onboard our new CEO, Mr Aloke Singh, who took charge on November 9, 2020, at the Airline’s Corporate Headquarters in Kochi. 💐
— Air India Express (@FlyWithIX) November 9, 2020
https://t.co/Jq09lqweiq pic.twitter.com/sOme9yDIHt
अन्य न्यूज़