Air India ने किया यात्रा नीति में बदलाव, घरेलू यात्रा पर कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा

air india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 25 2025 5:20PM

वर्तमान नियम के मुताबिक कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के लिए बिजनेस क्लास की सीट आरक्षित है। इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्रा नीति में ये बदलाव शीर्ष प्रबंधन (उपाध्यक्ष और उससे ऊपर) के लिए 1 अप्रैल से व अन्य सभी कर्मचारियों के लिए 1 जून से प्रभावी होगा।"

प्राइवेट विमानन कंपनी टाटा एयर इंडिया ने अपनी यात्रा नीति में बड़ा बदलाव कर दिया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने इसकी घोषणा की है। एयर इंडिया के सभी कर्मचारी अपनी घरेलू वर्क यात्रा के दौरान इकॉनमी क्लास में यात्रा करेंगे।

बता दें कि वर्तमान नियम के मुताबिक कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के लिए बिजनेस क्लास की सीट आरक्षित है। इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्रा नीति में ये बदलाव शीर्ष प्रबंधन (उपाध्यक्ष और उससे ऊपर) के लिए 1 अप्रैल से व अन्य सभी कर्मचारियों के लिए 1 जून से प्रभावी होगा।" इस नियम की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "इसके साथ, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी प्रीमियम सीटें, बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी दोनों - जिनके लिए हम भारी मांग देख रहे हैं - हमारे ग्राहकों के लिए पहले बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी।"

एयरलाइन के अधिकारी का कहना है कि टाटा ने जनवरी 2022 में जबसे एयर इंडिया का अधिग्रहण किया है, तभी से एयरलाइंस में प्रीमियम सीटों की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा, "प्रीमियम सीटों की मांग अब दोगुनी से भी अधिक हो गई है।" एयरलाइन ने सोमवार को अपने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए नीति में बदलाव की जानकारी दी। एयरलाइन अधिकारी ने कहा, "ईमेल में कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों या काम के लिए यात्रा करने वाले किसी भी कर्मचारी, जिसमें शीर्ष प्रबंधन भी शामिल है, को वर्तमान कन्फर्म बिजनेस क्लास सीट के बजाय कन्फर्म इकॉनमी सीट मिलेगी।"

एक अन्य अधिकारी ने कहा, "इसमें यह भी निर्दिष्ट किया गया है कि यदि उड़ान के लिए दोनों वर्गों में से किसी एक में सीट खाली होने की पुष्टि होती है तो ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी को बिजनेस या प्रीमियम इकॉनमी में अपग्रेड किया जा सकता है।" यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी उड़ान में खाली सीटों की संख्या के बारे में स्पष्टता आमतौर पर उड़ान प्रस्थान समय से 50 मिनट पहले पता चल जाती है।

 

वर्तमान में, विलय के बाद एयर इंडिया द्वारा संचालित किए जा रहे सभी 53 विस्तारा ए320 परिवार के विमान यात्रियों को प्रीमियम इकॉनमी सीटें प्रदान करते हैं। इसके अलावा, एयरलाइन ने तीन श्रेणी विन्यास के साथ 14 नए ए320 नियो विमान शामिल किए हैं।

मामले से अवगत एक अधिकारी ने बताया, "फिलहाल एयरलाइन हर हफ़्ते करीब 50,000 प्रीमियम इकॉनमी सीटें दे रही है। अक्टूबर तक रेट्रोफिट प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह संख्या बढ़कर 65,000 साप्ताहिक सीटें हो जाएगी।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़