एनएसडीसी, सीएससी ने कौशल विकास में तेजी लाने के लिए समझौता किया

nsdc
प्रतिरूप फोटो

एक बयान के मुताबिक, ‘‘एनएसडीसी ने देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में युवाओं को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों से संबंधित सेवाओं के वितरण में मदद के लिए आज (रविवार को) सीएससी के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।’’

नयी दिल्ली|  राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और साझा सेवा केंद्र (सीएससी) ने सेवाओं की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है, ताकि  भारत में कौशल विकास की गति को तेज किया जा सके।

एक बयान के मुताबिक, ‘‘एनएसडीसी ने देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में युवाओं को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों से संबंधित सेवाओं के वितरण में मदद के लिए आज (रविवार को) सीएससी के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।’’

इस साझेदारी के तहत ग्रामीण स्तर पर सीएससी एक कौशल डेस्क के रूप में कार्य करेंगे, जो विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करेगी।

एनएसडीसी के मुख्य परिचालन अधिकारी वेद मणि तिवारी ने बयान में कहा कि सीएससी के जरिए एनएसडीसी जमीनी स्तर पर किसी प्रकार का कौशल सीखने के इच्छुक लोगों की पहचान करने और उन्हें उचित प्रशिक्षण देने में सक्षम होगा।

उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक साझेदारी एनएसडीसी को सीएससी के डेटाबेस और विश्लेषणों का लाभ उठाने और कौशल सीखने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए योजना बनाने में मदद करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़