एयर इंडिया के बाद घाटे में चल रही एक और सरकारी कंपनी आई टाटा के पास , 12000 करोड़ में हुआ सौदा

Ratan tata

बता दें एनआईएनएल सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों एमएमटीसी लिमिटेड, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, भेल और मेकॉन लिमिटेड समेत उड़ीसा सरकार की दो कंपनियों का संयुक्त उद्यम है।

एयर इंडिया के बाद एक और सरकारी कंपनी टाटा ग्रुप की होने वाली है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल)  को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स को बेचने की मंजूरी दे दी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 93.71% शेयरों के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स की उच्चतम बोली को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक यह सौदा 12,100 करोड़ रुपये में हुआ है।

बता दे एनआईएनएल सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों एमएमटीसी लिमिटेड, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, भेल और मेकॉन लिमिटेड समेत उड़ीसा सरकार की दो कंपनियों का संयुक्त उद्यम है। एनआईएनएल का उड़ीसा के कलिंग नगर में 11 लाख टन की क्षमता वाला एकीकृत इस्पात संयंत्र है।

कंपनी भारी घाटे में चल रही है और यह संयंत्र 30 मार्च 2020 से बंद है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के गठजोड़ और नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने एनआईएनएल को खरीदने के लिए  बोली लगाई थी। इसमें टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड सबसे बड़ी बोली दाता बनकर उभरी थी। इसको आशय पत्र ( एलओआई) जारी किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़