आधार सेवा केंद्र से आधार से जुड़ी सेवाओं में आएगी सुगमता: UIDAI

aadhar-service-center-will-facilitate-the-services-related-to-the-base-says-uidai
[email protected] । Oct 30 2018 8:00PM

पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर बनाए जाने वाले आधार सेवा केंद्रों से आधार से संबंधित सेवाओं में सुगमता आएगी।

नयी दिल्ली। पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तर्ज पर बनाए जाने वाले आधार सेवा केंद्रों से आधार से संबंधित सेवाओं में सुगमता आएगी। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण पांडे ने कहा कि आधार सेवा केंद्रों से नामांकन और उन्नयन सुविधा सुगम हो सकेगी। प्राधिकरण आधार सेवा केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। यह एक बड़ी परियोजना है। इसके तहत नामांकन और अद्यतन सेवाओं के लिए सुगमता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ये केंद्र देश के 53 शहरों और कस्बों में स्थापित किए जाएंगे।

पांडे ने इस बड़ी परियोजना की पहली बार आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए कहा, ‘आधार सेवा केंद्रों के जरिये हम परेशानी मुक्त और निवासियों के अनुकूल नामांकन और अद्यतन सुविधा ढांचा सुनिश्चित करेंगे।’ पांडे ने कहा कि पहले चरण में 53 शहरों और नगरों में 114 ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें सभी राज्यों की राजधानियां शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये केंद्र अभी बैंकों, डाकघरों और सरकारी परिसरों में चल रहे आधार केंद्रों के अतिरिक्त होंगे।

इस बीच, यूआईडीएआई के सूत्रों ने कहा कि इन केंद्रों की निगरानी सीधे प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। सूत्र ने कहा कि आधार सेवा केंद्र भी पासपोर्ट सेवा केंद्र के मॉडल पर आधारित होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़