जेफ बेजोस की सुपरबोट को रास्ता देने के लिए तोड़ा जाएगा 144 वर्ष पुराना ऐतिहासिक ब्रिज

इसे लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। 2017 में इस बीच की मरम्मत की गई थी और तब लोकल काउंसिल ने वादा किया था कि कभी भी इस ब्रिज के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। स्थानीय सरकार अब इसके लाभ बताने में लगी है।
ऐमजॉन (Amazon) के संस्थापक जेफ बजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। जेफ बाजेस ने साबित कर दिया कि पैसे के दम पर दुनिया में कुछ भी किया जा सकता है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस और दिग्गज इ कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस की आलीशान नाव (Superyatch) के लिए नीदरलैंड्स में एक ऐतिहासिक ब्रिज को तोड़ा जाएगा।
बुधवार को नीदरलैंड्स के तटीय शहर रॉटरडम की स्थानीय सरकार ने खुलासा किया कि बेजोस की 43 करोड़ यूरो की आलीशान नाव को रास्ता देने की खातिर 144 साल पुराने Koningshaven Bridge के एक हिस्से को तोड़ा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस खूबसूरत ब्रिज को 1877 में बनाया गया था। नाजियों ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस पर बमबारी की थी और इसे दोबारा बनाया गया था।
बेजोस की नाव (Superyatch) की खासियतें
जेफ बेजोस की इस आलीशान नाव को नीदरलैंड्स की ओसियांको (Oceanco) कंपनी ने बनाया है। यह नाव करीब 417 फीट (127 मीटर) लंबा और 130 फीट ऊंची है। यानी दुनिया के कई बड़े ब्रिज इसकी ऊंचाई के आड़े आ सकते हैं। इसी ऊंचाई के चलते नीदरलैंड्स के रॉटरडम शहर के मेयर ने इस ऐतिहासिक पुल को तोड़ने का फैसला किया है।
बेजोस चुकाएंगे बिल के पैसे
रॉटरडम के मेयर के प्रवक्ता ने बताया कि नाव को समुद्र में उतारने का यही एक एकमात्र रास्ता है। सुपरबोट को रास्ता देने के लिए ब्रिज का बीच का हिस्सा हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरबपति बेजोस ऑपरेशन के लिए बिल का भुगतान करेंगे। यूरोपीय मीडिया के अनुसार बेजोस की आलीशान नाव रॉटरडम के करीब Alblasserdam में तैयार हो रही है। शिपयार्ड बिल्डिंग ने लोकल काउंसिल को इस ब्रिज के बीच के हिस्से को हटाने के लिए कहा था ताकि बेजोस की नाव वहां से गुजर सके।
लोगों में है गुस्सा
इसे लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। 2017 में इस ब्रिज की मरम्मत की गई थी और तब लोकल काउंसिल ने वादा किया था कि कभी भी इस ब्रिज के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। स्थानीय सरकार अब इसके लाभ बताने में लगी है। उनका कहना है कि बेजोस की सुपरबोट से लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही उनका कहना यह भी है कि बेजोस की नाव गुजर जाने के बाद इस ब्रिज को वापस बनाया जाएगा।
अन्य न्यूज़