पेटीएम के जरिए खरीदा जा सकेगा ‘डिजिटल सोना’

[email protected] । Apr 27 2017 5:35PM

अलीबाबा के समर्थन वाली पेटीएम ने ‘डिजिटल सोने’ की शुरुआत के लिए एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ गठजोड़ किया है। इससे ग्राहक इस इलेक्ट्रोनिक प्लेटफार्म के जरिए सोना खरीद व बेच सकेंगे।

अलीबाबा के समर्थन वाली पेटीएम ने ‘डिजिटल सोने’ की शुरुआत के लिए एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ गठजोड़ किया है। इससे ग्राहक इस इलेक्ट्रोनिक प्लेटफार्म के जरिए सोना खरीद व बेच सकेंगे। इस व्यवस्था में पेटीएम के मोबाइल वालेट का इस्तेमाल करते हुए विशेष शुद्धता श्रेणी का सोना आनलाइन खरीदा जा सकेगा। इस सोने को एमएमटीसी-पीएएमपी के सुरक्षित वाल्ट में नि:शुल्क रखा जा सकेगा।

ग्राहक जब चाहें इस सोने को सिक्कों के रूप में अपने घर मंगवा सकते हैं या एमएमटीसी-पीएएमपी को वापस आनलाइन बेच सकते हैं। एमएमटीसी-पीएएमपी के चेयरमैन मेहदी बखरूरदार ने संवाददाताओं से कहा कहा कि इस गठजोड़ से आम लोगों की उच्च गुणवत्ता वाले सोने तक पहुंच सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़