चुनाव जीतने के बाद संसद में Kangana Ranaut ने दिया पहला भाषण, हिमाचल की विभिन्न कलाओं के बारे में की बात | Watch Video

Kangana Ranaut
ANI
रेनू तिवारी । Jul 25 2024 5:04PM

अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट जीतने के बाद संसद में अपना पहला भाषण दिया। गुरुवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) अकाउंट पर संसद में दिए गए अपने भाषण की एक छोटी लेकिन पूरी क्लिप शेयर की।

अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट जीतने के बाद संसद में अपना पहला भाषण दिया। गुरुवार को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) अकाउंट पर संसद में दिए गए अपने भाषण की एक छोटी लेकिन पूरी क्लिप शेयर की। अपने भाषण में उन्होंने हिमाचल की कई कलाओं के 'विलुप्त होने' के बारे में बात की।

इसे भी पढ़ें: India Couture Week 2024: ताहा शाह बादुशा और वामिका गब्बी अबू जानी संदीप खोसला के लिए शोस्टॉपर बने

संसद में बोलने का मौका देने के लिए माननीय अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद देने के बाद उन्होंने संसद में हिंदी में बात की, जिसका मोटे तौर पर मतलब होता है, ''मंडी में कई कलाएँ हैं जो विलुप्त होने के कगार पर हैं। हमारे हिमाचल प्रदेश में एक स्वदेशी निर्माण तकनीक है जिसे काठ-कुनी कहा जाता है- भेड़ की खाल का उपयोग विभिन्न प्रकार के कपड़े बनाने के लिए किया जाता है, जैसे जैकेट, टोपी, शॉल और स्वेटर। इन्हें भारत के बाहर के देशों में मूल्यवान माना जाता है, लेकिन यहाँ ये विलुप्त हो रहे हैं। हमें इस बारे में बात करनी चाहिए कि इन्हें बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।''

इसे भी पढ़ें: Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer | 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का धमाकेदार ट्रेलर अब रिलीज़, सस्पेंस और ड्रामा जारी

 उन्होंने आगे कहा ''मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हिमाचल प्रदेश का लोक संगीत, खास तौर पर स्पीति, किन्नौर और भरमौर का आदिवासी संगीत और उनके लोक और कला रूप भी विलुप्त होने के कगार पर हैं। तो, हम उनके लिए क्या कर रहे हैं?''  अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''आज संसद में मंडी (हिमाचल प्रदेश) के विषय में बात रखने का पहला मौका मिला @bjp4india @bjp4himachal।''

अपने राजनीतिक करियर के अलावा, वह इमरजेंसी नामक अपने निर्देशन प्रोजेक्ट में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। फिल्म को कई बार टाला जा चुका है और हाल ही में कंगना ने इसकी थिएट्रिकल रिलीज की नई तारीख शेयर की है। यह इस साल 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़