विशाल भारद्वाज ने अपनी नई फिल्म ‘कुत्ते’ की घोषणा की, बेटे आसमान निर्देशक पारी का करेंगे आगाज

kuttey

आकाश ने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्म निर्माण में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और 7 खून माफ, मटरू की बिजली का मंडोला और पटाखा जैसी फिल्मों में अपने पिता के साथ काम भी किया है।

मुंबई। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने सोमवार को अपनी नई फिल्म ‘कुत्ते’ की घोषणा की, जिसके साथ ही उनके बेटे आसमान भारद्वाज निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे। इसमें अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, नसीरूद्दीन शाह, तब्बू, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण भारद्वाज, लव रंजन के साथ मिलकर करेंगे। फिल्म ‘कुत्ते’ की कहानी आसमान और विशाल भारद्वाज ने मिलकर लिखी है। इसकी शूटिंग 2021 के अंत में शुरू की जाएगी। आकाश ने न्यूयॉर्क के ‘स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स’ से फिल्म निर्माण में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और ‘7 खून माफ’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ और ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में अपने पिता के साथ काम भी किया है। बेटे के साथ पहली बार काम कर रहे विशाल भारद्वाज ने फिल्म ‘कुत्ते’ को ‘‘बेहद खास’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखने को उत्साहित हूं कि वह कैसा काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: तैमूर से ज्यादा क्यूट हैं करीना कपूर के छोटे नवाब, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

‘लव फिल्म्स’ और ‘विशाल भारद्वाज फिल्म्स’ पहली बार साथ आ रहे हैं और मैं इस साझेदारी के लिए भी उत्साहित हूं...। मैंने नसीर साहब, तब्बू, कोंकणा और राधिका के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है और आसमान इन सभी को एक फिल्म में साथ ला रहा है। हम दर्शकों को बड़े पर्दे पर यह फिल्म दिखाने को उत्साहित हैं।’’ वहीं, लव रंजन ने कहा कि वह भारद्वाज के कहानी बयां करने के तरीके से ‘‘ काफी प्रेरित हैं। आसमान की फिल्म के लिए उनके साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं।’’ फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे और उसके बोल गुलजार लिखेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़